Friday, May 2, 2014

सचिन



आप है सुरवीर , आप है शतकवीर



बहुत ही गहन गंभीर , आप है सच्चे वीर



आप है विनम्र और संस्कारी



अद्वितीय , अतुलनीय और चमत्कारी



आपकी छवि है नभ में सूरज की तरह



आप रोशन है जहाँ में सितारों की तरह



उम्र को मात देकर रचते है नए नए कीर्तिमान



आपकी एक मुस्कान से, करोड़ों चेहरों पर खिल जाती है मुस्कान



आप है खिलाडियों में सबसे महान



कभी नहीं करते हैं अभिमान



जब आप बल्लेबाजी करने आते हैं



हवाएं महक जाती,फूल खिल जाते हैं



जब जब आप शतक लगाते हैं



देवता भी स्वर्ग से झाँकने लग जाते हैं



वो भी आपकी महानता के सामने



आदर सहित अपना सर झुकाते हैं



'सचिन' का सबसे ही जुदा अंदाज है



हर भारतीय को आप पर नाज है



आप हमारे प्रेरणास्त्रोत है, आप बहुत धैर्यवान है



आप है रत्नों में 'हीरा' , आप क्रिकेट भगवान् है



By:

ISHWAR CHOUDHARY



No comments:

Post a Comment